हरिद्वार। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा शुरु होने में अब महज दो दिन का समय शेष रह गया है, 14 तारीख से धर्मनगरी में शिव भक्तों का तांता लग जाएगा। इस बार कांवड़ यात्रा में भीड़ होने की संभावना जताई जा रही है। जहां कोरोना महामारी के चलते दो वर्षों से कांवड़ यात्रा पर रोक लगी थी, वहीं अब यात्रा में शिव भक्तों की खूब भीड़ आने की संभावना दर्ज की जा रही है।
कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों की बात की जाए तो, कहीं पर तैयारियां हो रखी है, तो कहीं पर तैयारियां आधी- अधूरी देखी जा रही है, वहीं जिला प्रशासन द्वारा दावा किया गया था, कि कांवड़ यात्रा शुरु होने से पहले ही 10 जुलाई तक सारी तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा, लेकिन 11 जुलाई तक भी कांवड़ यात्रा में शिव भक्तों को उपलब्ध कराई जाने वाली जरुरी सुविधाओं का टोटा ही नजर आया है।
तैयारियों के पूरा न होने की वजह से अब 14 तारीख को धर्मनगरी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। शासन व प्रशासन द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है, कि इस बार की यात्रा में चार करोड़ से अधिक कांवडिए गंगाजल लेने धर्मनगरी पहुंचेंगे, वहीं प्रशासन द्वारा इसी हिसाब से तैयारियां करने का दावा किया जा रहा था, लेकिन अभी तक की तैयारियों को देख के दावों को ठीक उल्ट करके देखा जा रहा है।