अंकिता हत्याकांड से गुस्साएं लोगों ने रावण दहन से पहले फूका अंकिता के तीनों हत्यारों का पुतला
ऋषिकेश। अंकिता हत्याकांड में लोग का गुस्सा शांत होता नजर नहीं आ रहा है। श्यामपुर क्षेत्र में आरोपितों को फांसी की मांग को लेकर विभिन्न संगठन से जुड़े सदस्यों और स्थानीय ग्रामीणों ने अंकिता के हत्यारों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। रावण, कुंभकरण और मेघनाद की तरह तीनों आरोपितों का पुतला भी फूंका।
प्रदर्शनकारियों ने दी चेतावनी
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी यदि हत्यारोपितों को फांसी से कम सजा हुई तो जनता सड़कों पर उतर कर खुद इंसाफ करने के लिए मजबूर होगी
सरकार के खिलाफ नारेबाजी की
मंगलवार को श्यामपुर पुलिस चौकी के निकट ग्रामीण एकत्रित हुए। सभी ने मिलकर अंकिता हत्याकांड को लेकर निंदा की। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
हत्यारोपितों का पुतला फूंका
अंकिता की हत्या में गिरफ्तार हुए भाजपा नेता के बेटे और रिसार्ट मालिक पुलकित आर्य, सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता के पुतलों को आग के हवाले करते हुए अपना आक्रोश भी व्यक्त किया।
अंकिता के हत्यारों का हाल रावण जैसा हो
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बुराई पर अच्छाई के प्रतीक दशहरे के दिन जिस प्रकार रावण, कुंभकरण और मेघनाद के पुतलों का दहन किया जाता है, उसी प्रकार वह तीनों हत्यारोपियों के पुतलों का दहन कर एक संदेश देना चाहते हैं कि अंकिता के हत्यारों का यही हाल होना चाहिए।
सड़क पर उतरकर करें आंदोलन
अंकिता हत्याकांड मामले में जांच कर रही एसआइटी ने यदि आरोपितों को सजा दिलाने में कोई कमी छोड़ी तो क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे राज्य की जनता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। जिसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और सरकार की बनेगी।