रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन की ओर से मनाया गया अन्नपूर्णा सप्ताह
रुड़की। रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन ने आज अन्नपूर्णा सप्ताह मनाया, इसी कड़ी में दुर्गा चौक पर क्लब द्वारा लोगों को कढ़ी चावल वितरित किया गया। लोगों ने भी कढ़ी चावल का जमकर लुप्त उठाया। लगभग हजारों की संख्या में लोगों ने यहां पर कढ़ी चावल खाया। राह चलते लोगों से लेकर यात्री व गरीब लोगों को कढ़ी चावल दिया गया। गरीब लोगों द्वारा क्लब के लोगों को खुब दुआए भी दी गई। सभी ने बड़े ही चाव के साथ कढ़ी चावल का आनंद लिया। दुर्गा चौक पर कई यात्री भी मौजूद थे, जो अपनी बस का इंतजार कर रहे थे, कि कब बस आए, और वह कब अपनी यात्रा तय करें, लेकिन उससे पहले रोट्रेक्ट क्लब रुड़की मिडटाउन ने यहां पर कढ़ी चावल वितरित कर अन्नपूर्णा सप्ताह के तौर पर मनाया, यात्रियों ने भी जमकर कढ़ी चावल का लुप्त उठाया।
एक जुलाई से शुरु होता है रोटरी वर्ष
क्लब अध्यक्ष अमन अरोड़ा द्वारा बताया गया कि एक जुलाई से रोटरी वर्ष शुरु हो जाता है, जिसके चलते क्लब की ओर से रोटरी वर्ष मनाते हुए कढ़ी चावल वितरित किया गया। इस अवसर पर सचिव ईशान गोयल, जगन दुआ, विपुल मदान, आकाश जैन, चेतन तायल, शान्तनु , गौरव शर्मा , तुषार दुआ, नरेंद्र त्यागी, यश मेहंदीरत्ता, राहुल कश्यप, गौरव प्रधान, एडवोकेट रोहित गर्ग आदि उपस्थित रहे।