रुड़की- लक्सर मार्ग पर एआरटीओ प्रवर्तन की गाड़ी डंपर से टकराई, हादसे में एआरटीओ समेत तीन घायल
रुड़की। लक्सर मार्ग पर आज एआरटीओ प्रवर्तन की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई, दरअसल एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान आज तड़के पर चेकिंग अभियान के लिए निकले थे। वह लक्सर से रुड़की की ओर चेकिंग करते हुए जा रहे थे, कि तभी अचानक से उनकी गाड़ी थिथौला तेल डिपो के पास सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई, जिसके कारण गाड़ी में सवार एआरटीओ कुलवंत सिंह चौहान समेत गाड़ी के चालक नीरज और सिपाही लक्ष्मण घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने 108 सेवा पर कॉल कर सभी को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
घायलों को कराया गया सरकारी अस्पताल में भर्ती
अस्पताल में सभी का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। चौकी प्रभारी अकरम अहमद द्वारा बताया गया है कि हादसे को लेकर किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर जांच कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की जाएगी। हालांकि एक बड़ा हादसा होने से टल गया, लेकिन हादसे को शक के दायरे से भी देखा जा रहा है। अभी हादसे को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है, वहीं एआरटीओ समेत सभी को चोट आई है, किसी को भी ज्यादा चोट नहीं आई है। एक बड़ा हादसे होते- होते बच गया है।