भगवानपुर तहसील में जिला जज सिकन्द त्यागी से की भगवानपुर के अधिवक्ताओं ने मुलाकात
भगवानपुर। अधिवक्ता एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सिविल न्यायालय स्थापना को लेकर जिला जज सिकन्द त्यागी से मुलाकात की। भगवानपुर अधिवक्ता एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र सैनी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिला जज सिकन्द त्यागी से मुलाकात की। अधिवक्ताओं ने इस दौरान मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड को दिए प्रार्थना पत्र का हवाला देते हुए एक पत्र जिला न्यायाधीश को दिया। इस पत्र में अधिवक्ता एसोसिएशन की ओर से भगवानपुर तहसील में न्यायालय की स्थापना की मांग की गई है।
जिला जज ने दिया हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन
जिला न्यायाधीश द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्य न्यायाधीश उत्तराखंड उच्च न्यायालय की ओर से प्राप्त पत्र के मुताबिक भगवानपुर तहसील क्षेत्र के जितने भी विवाद है, उनकी सूची उच्च न्यायालय को प्रेषित कर दी जाएगी, साथ ही उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए आदेशों का भी पालन किया जाएगा, वहीं जिला जज सिकन्द त्यागी की ओर से अधिवक्ताओं को हर तरह से सहयोग देने का आश्वासन दिया गया है। जिला जज सिकन्द त्यागी से भेंट करने के दौरान अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, कोषाध्यक्ष सचिन चौधरी, सचिव जनेश्वर प्रसाद, उपाध्यक्ष विष्णुदत्त, सुनील सैनी आदि मौजूद रहे।