कांवड़ यात्रा के खत्म होते ही हरिद्वार में सफाई अभियान को लेकर खुली पोल
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है, कांवड़ मेले का आज अंतिम दिन है। आपको बता दें कि 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई थी, जिसमें हर दिन लाखों की संख्या में कांवड़िए हरिद्वार के गंगा घाटों से गंगाजल भरकर अपने गंतव्य की ओर निकल रहे थे। कांवड़ यात्रा में यात्रियों की भीड़ को देख पुलिस टीम लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात है, यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तमाम इंतजाम किए गए थे, लेकिन अब यात्रा के खत्म होते ही हरिद्वार में सफाई अभियान को लेकर पोल खुलती हुई दिख रही है। हरिद्वार हरकी पैड़ी पर कूड़े के ढेर देखे जा रहे है। जगह- जगह पर पानी की खाली बोतलों से लेकर पानी के डिब्बे व प्लास्टिक की पन्नियां बिखरी हुई नजर आ रही है। लोग वहीं कूड़ा फेक रहे है। यात्रा में आए श्रद्धालुओं द्वारा भी हरकी पैड़ी में स्नान करने के बाद वहीं पर कचरा फैलाया जा रहा है। पुलिस टीम लगातार हरकी पैडी पर ड्यूटी पर तैनात है, लेकिन इस गंदगी की ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। हरकी पैड़ी पर सफाई की इस तरह की अव्यवस्था को देख प्रशासन पर सवाल खड़े किए जा रहे है।
नगर निगम हरिद्वार, प्रशासन और श्री गंगा सभा गंगा घाटों पर साफ सफाई के जो दावे करते हैं, वो हरकी पैड़ी पर दम तोड़ते नजर आ रहे है। स्नान के बाद पुराने कपड़े, बैठने के लिए खरीदी पॉलीथिन और जूठे डिस्पोजल सब ऐसे ही फेके गए है। घाट पर डस्टबिन लगे हुए है, लेकिन सारा कूड़ा या तो डस्टबिन के बाहर फैला हुआ नजर आ रहा है, या फिर डस्टबीन के आसपास पड़ा। डस्टबीन पूरी तरह खाली नजर आ रहा है। डस्टबिन लगे हैं, लेकिन डस्टबिन नियमित खाली नहीं होते हैं. कहीं डस्टबिन से बाहर कूड़ा गिरता है तो कहीं उसके आसपास ढेर लगा रहता है।