रुड़की। भगवानपुर ब्लॉक में विधायक ममता राकेश को बीजेपी पार्टी ने एक तगड़ा झटका दे दिया है, जहां एक और सियासी गलियारों में चर्चाएं विधायक की बेटी को ब्लॉक प्रमुख का टिकट देने की थी, वहीं बीजेपी पार्टी ने विधायक ममता राकेश के साथ ही बहुत से लोगों को झटका दिया है। हाल ही में अभी विधायक ममता राकेश के बेटे अभिषेक और बेटी आयुषि ने बीजेपी पार्टी को ज्वाइन किया है, वहीं विधायक ममता राकेश की बेटी आयुषि ने तेलपुरा सीट से बीडीसी का चुनाव निर्विरोध जीता था, जिसे देख उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं तेज थी कि विधायक ममता राकेश की बेटी आयुषि पर ही पार्टी भरोसा जताएगी और ब्लॉक प्रमुख का टिकट देगी, लेकिन पार्टी ने ऐसा कुछ भी नहीं किया, और पूर्व विधायक देशराज कर्णवाल की बेटी करुणा पर भरोसा जताकर बीते दिन जारी पांच ब्लॉकों की सूची में पूर्व विधायक की बेटी करुणा कर्णवाल को ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक यदि विधायक ममता राकेश अपने बच्चों को बीजेपी पार्टी में शामिल नहीं करवाती तो शायद कांग्रेस में रहकर ही वह अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे। अब हालात यह हो गए है, कि न तो कांग्रेस विधायक ममता राकेश पर भरोसा जता पा रही है, और न ही बीजेपी पार्टी, इसके साथ ही जिस उद्देश्य से बच्चों को बीजेपी ज्वाइन कराई थी, वह भी पूरा नहीं हो सका। विधायक की बेटी को टिकट न मिलना, और पूर्व विधायक की बेटी को ब्लॉक प्रमुख का प्रत्याशी घोषित करना दोनों चर्चाओं से सियासी गलियारों में माहौल काफी गर्मा रखा है।