सुल्तानपुर जिले के कुट्टा गांव निवासी सैनिक मनीष तिवारी की ड्यूटी के दौरान हादसे में हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम
सुल्तानपुर। जिले के धनपतगंज थाने के कुट्टा गांव निवासी सैनिक मनीष तिवारी की ड्यूटी के दौरान हादसे में मौत हो गई, यह खबर सुन परिवार से लेकर आसपास पूरा कोहराम मच गया। आपको बता दें कि कुट्टा गांव निवासी सैनिक मनीष तिवारी सेना में ड्राइवर के पद पर तैनात थे, जिसके चलते वह सेना का वाहन लेकर किसी कार्य से जा रहे थे। इसके चलते बीचे में अचानक से वाहन में कोई कमी महसूस कर वह वाहन को चेक करने के लिए नीचे उतरे, और वाहन देखने लगे, कि तभी अचानक वाहन चल पड़ा, और मनीष तिवारी उसके नीचे आ गए। हादसा बेहद ही दर्दनाक था, मौके पर ही मनीष की मौत हो गई। मनीष का पार्थिव शरीर सैनिक वाहन से बीते दिन उनके घर पहुंचा, अंतिम दर्शनों के लिए मनीष के घर पर लोगों का जमाव हो गया। मनीष के गांव कुट्टा में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
मनीष के बड़े बेटे अंबेश ने उन्हें मुखाग्नि दी, मनीष तिवारी के दो बेटे है, वहीं परिवार के काफी सदस्य सेना से सेवानिवृत हो रखे है। मनीष बीते दिन किसी मांगलिक कार्य के लिए अपने घर छुट्टी पर आने वाले थे, परिजनों को मनीष के आने का बेसब्री से इंतजार था। जहां सैनिक के घर आने का इंतजार किया जा रहा था, वहीं सैनिक का पार्थिव शरीर देख परिजन रो- रो कर बेसुध हो गए। मनीष तिवारी के पार्थिव शरीर के साथ आए सैनिकों ने उन्हें अंतिम सलामी दी, जिसके बाद गांव में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया।