भगवानपुर पुलिस ने खेत में कच्ची शराब बनाती हुई एक महिला को किया गिरफ्तार
भगवानपुर। पुलिस ने खेत में कच्ची शराब बनाते हुए एक महिला को गिरफ्तार किया है, वहीं महिला के साथ का दूसरा आरोपी मौके पर फरार हो गया है। पथरी क्षेत्र में कच्ची जहरीली शराब पीने से 12 लोगों की मौत हो गई है, जिसके बाद जिलेभर में पुलिस द्वारा कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में पुलिस टीम कच्ची शराब बनाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है। इसी कड़ी में भगवानपुर पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम बड़ी लामग्रंट के पास जंगल में कच्ची शराब बनाई जा रही है, जिसके चलते पुलिस टीम कच्ची शराब बनाने वालों का भंडाफोड़ करने जंगल में पहुंची।
पुलिस ने देखा कि यहां पर एक महिला द्वारा कच्ची शराब बनाई जा रही है, वहीं उसके साथ एक और व्यक्ति था, जो पुलिस को देख मौके पर फरार हो गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही शराब बनाने वाले खेत पर छापा मार पांच लीटर शराब, और दो हजार लीटर लाहन बरामद की है। पुलिस ने लाहन को बरामद कर नष्ट कर दिया है। कच्ची शराब बनाने वाली महिला को कोर्ट में पेश कर उसका उचित चालान काटा गया है, वहीं फरार आरोपी की तलाश जारी है।