हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम में 212 लोगों को लगाई गई बूस्टर डोज, वैक्सीनेशन अभियान लगातार जारी
हरिद्वार। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोरोनारोधी वैक्सीन लगाई जा रही है, दोनों डोज लगाने के बाद बूस्टर डोज लगाई जा रही है, वहीं सरकार द्वारा 75 दिनों तक बूस्टर डोज को मुफ्त में लगाने का फैसला लिया गया है, जिसके चलते इन दिनों बूस्टर डोज मुफ्त में लगाई जा रही है। हरिद्वार प्रेमनगर आश्रम में भी वैक्सीनेशन कैम्प लगाकर मुफ्त में वैक्सीन लगाई जा रही है, जिसके चलते 212 लोगों द्वारा वैक्सीन लगाई गई है।
सरकार लोगों से लगातार सतर्कता डोज लगाने की अपील कर रही है, लेकिन सतर्कता डोज के प्रति लोगों का उत्साह कुछ खास नजर नहीं आ रहा है। जिस तरह से वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के लिए लोग आगे बढ़ रहे थे, वहीं सतर्कता डोज की रफ्तार धीमी पड़ती हुई दिख रही है। सतर्कता डोज के लिए विभिन्न जगहों पर निशुल्क कैंप लगाए गए है, लेकिन वैक्सीन लगाने के लिए कम ही संख्या में लोग पहुंच रहे है। 75 दिनों तक निशुल्क वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सभी को वैक्सीन लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।