धर्मनगरी में हुई मूसलाधार बारिश ने खोली नगर निगम के दावों की पोल, सड़क बनी तालाब
हरिद्वार। मूसलाधार बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोलकर रख दी है, धर्मनगरी में ढाई घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिसके चलते सड़क पूरी तरह तालाब बन गई। वाहनों की आवाजाही पर भी ढाई घंटे तक रोक लगी रही। कई फीट तक पानी भर गया, साथ ही नाली में पानी भरने से नालियों की सारी गंदगी स़ड़कों पर फैल गई। कई घरों व दुकानों में पानी घुस गया, लोग एक हाथ में बाल्टी व एक हाथ में झाडू लिए अपने घरों का पानी बाहर निकाल रहे थे, लेकिन पानी कम होने की जगह और बढ़ता गया।
तेज बारिश के कारण गंगा का जलस्तर भी बढ़ गया है, जिसे देख प्रशासन अलर्ट मोड़ पर आ गई है, गंगा के नजदीकी गांवों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। लोगों में भी गंगा का यह रौद्र रुप देखते ही डर के भाव उत्पन्न हो गए है। प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है, बाकी लोगों को भी सावधान व सतर्क रहने के निर्देश दे दिए है।
लोगों को नदी नालों के आसपास जाने से साफ मना किया गया है। गंगा का जलस्तर खतरे के निशान पर बना हुआ है, इस बीच अब आशंका जताई जा रही है, कि यदि थोड़ी बारिश और पड़ी तो गंगा अपना प्रचंड रुप धारण कर लेगी, जो कि सभी के लिए खतरे से भरा साबित होगा।