सुल्तानपुर जिले के दोस्तपुर में सवारियों से भरी बस पलटी
सुल्तानपुर। जिले के दोस्तपुर क्षेत्र के पास अटरा गांव में देर रात सवारियों से भरी एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गई, जिसकी सूचना मौके पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू किया, और बस को क्रेन की सहायता से खड्ड से बाहर निकाला। इस बीच गरीमियत यह रही कि बस में सवार किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई। अर्थात बस पलटने से जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। हालांकि बस ड्राइवर को थोड़ी चोट आई है, लेकिन बाकी सारी सवारियां सुरक्षित है।
बताया जा रहा है कि बस सुल्तानपुर से दोस्तपुर की ओर जा रही थी, कि तभी अटरा गांव के पास पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर खड्ड में गिर गई। लोगों की चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, और पुलिस को सूचना देने के साथ ही बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस के पहुंचने के बाद भी लोगों की मदद से पुलिस ने लोगों को रेस्क्यू किया। इस बीच सराहनीय बात यह है कि जान- माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।