रुड़की के रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में उत्तराखंड की पहली ड्रोन फैक्ट्री का सीएम धामी ने किया उद्घाटन
रुड़की। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रामनगर के इंडस्ट्रियल एरिया में पहली ड्रोन फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भारत को ड्रोन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में नंबर वन पर लाना चाहते है। पीएम के सपने के मुताबिक ही काम करें, और भारत को नंबर वन पर लाए।
सभी के सफल प्रयासों से ही यह संभव है, सरकार द्वारा अपनी ओर से पूरी मदद देगी। सीएम धामी ने इस दौरान ड्रोन टेक्नोलॉजी के सामाजिक क्षेत्र में उपयोग को लेकर आम जनता से उनके सुझाव भी जाने।
सभी ने अपने- अपने तरीके से सुझाव दिए। इस पर सीएम ने कहा कि जो सुझाव लागू करने योग्य होंगे, उन्हीं को सरकार लागू करेगी, साथ ही आपदा प्रबंधन में ड्रोन की महत्वपूर्ण भूमिका बताई।