सुल्तानपुर। कोरोना एक बार फिर सुल्तानपुर में अपनी पकड़ बनाने लग गया है, जहां दो वर्षों से कोरोना महामारी की मार झेलने के बाद थोड़ी राहत मिली है, वहीं एक बार फिर से यहां पर कोरोना का मामला मिलने से लोगों की चिंताएं बढ़नी लग गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में 1051 लोगों की जांच की गई थी, जिसमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अब चिंताए बढ़ गई है, कि इस व्यक्ति के संपर्क में परिजन भी आए ही होंगे, वहीं परिजनों के संपर्क में अन्य लोग भी आए होंगे, जिसे देख अब जिले में कोरोना को लेकर एक बार फिर चिंता बननी शुरु हो गई है। इससे पहले भी यहां पर तीन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि तीनों कोरोना से ठीक हो चुके है, लेकिन खतरे के संकेत मिल ही रहे है।
आपको बता दें कि यहां पर 17 कोरोना के मामले अभी भी सक्रिय है। सीएमओ डॉ. डीके त्रिपाठी द्वारा इसकी मामले की पुष्टि की गई है। कोरोना महामारी का कहर अभी भी लगातार जारी है, दो सालों से लोग इस महामारी से पीछा छुड़ाने की कोशिश कर रहे है, लेकिन यह महामारी अभी भी अपना प्रकोप दिखा ही रही है। लोगों को लगातार सावधान व सतर्क रहने की पूरी- पूरी आवश्यकता है। कोरोना के प्रकोप से बचने का एक यही रास्ता है कि लोग सावधान रहे, व कोरोना नियमों का पालन करें।