खेत पर पड़ा मिला व्यक्ति का शव, पुलिस जता रही हत्या की आशंका, पढ़िए पूरी खबर
रुड़की। क्षेत्र स्थित राज विहार कॉलोनी के बाहर सड़क से सटे खेत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला, शव देख लोगों में अफरा- तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। मौके पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने खेत से शव को बाहर निकाला, जिसके बाद का मंजर कुछ ऐसा था, कि लोगों से वह आंखों देखा मंजर काफी डरा रहा है। युवक के सिर पर काफी चोट के निशान थे, मानो किसी ने युवक को तड़पा- तड़पा कर मारा हो। पुलिस ने युवक के कपड़ों की छानबीन की, लेकिन कुछ नहीं मिला, जिसके बाद खेत के आसपास जांच की गई, जहां से पुलिस को एक हेलमेट मिला। शुरुआती जांच के मुताबिक पुलिस का कहना है, कि युवक का किसी व्यक्ति के साथ झगड़ा हुआ है, जिसके चलते दोनों में हाथापाई हुई, और दूसरे व्यक्ति ने युवक के सर पर किसी भारी चीज से प्रहार किया है, जिसके चलते युवक की यह हालत हो गई, और उसकी मौत हो गई।
युवक के शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही युवक की मौत की असली वजह का पता चलेगा। फिलहाल आसपास के लोग शव मिलने से काफी दहशत में है, जिसके चलते पुलिस द्वारा आसपास छानबीन की जा रही है। व्यक्ति की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन कहीं से भी कुछ बरामद नहीं हुआ है। सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र चौहान वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रदीप तोमर की टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।