सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले में उमस भरी गर्मी के बीच बढ़ रहे डायरिया के मरीज

सुल्तानपुर। जिले में काफी दिनों से बारिश नहीं हुई जिसके चलते जिले में उमस भरी गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा है, इतना ही नहीं बल्कि इस उमस भरी गर्मी के कारण लोग डायरिया की चपेट में आ रहे है। जिला अस्पताल से लेकर सीएचसी तक डायरिया के मरीजों की लंबी लाइनें लगी हुई है। डायरिया की चपेट में छोटे बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्ग तक सभी आ रहे है। उल्टी, दस्त, के मरीजों से अस्पताल भरे पड़े है। सुबह से ही जिला अस्पताल में मरीजों की लंबी- लंबी लाइनें देखने को मिल रही है। अगस्त माह में यूं तो खूब बारिश होती थी, लेकिन इस बार जिले में कम बारिश देखी जा रही है, जिसके चलते उमस भरी गर्मी पड़ रही है, और संक्रामक बीमारियां पैदा हो रही है।

जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या इतनी बढ़ रही है, कि यहां पर हर एक वार्ड में मरीजों से बैड फुल हो रखे है। इन दिनों डॉक्टरों द्वारा लोगों को बाहर के खाने से परहेज करने को कहा जा रहा है, साथ ही उमस भरी गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए तरल पदार्थों का सेवन करने की हिदायत दी जा रही है। बच्चों को बार- बार पानी पीने के लिए कहा जा रहा है, वहीं लोगों को धूप से बचने के लिए दिन में बाहर निकलने से बचाव करने को कहा जा रहा है। डायरिया के साथ- साथ इन दिनों अन्य बीमारियां भी पांव पसार रही है। सभी से बचाव के लिए लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए जा रहे है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *