सुल्तानपुर

सुल्तानपुर जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से चरमराई पढ़ाई व्यवस्था

सुल्तानपुर। जिले में लगातार दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है, लगातार दो दिनों से चल रही बारिश के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चों की समस्याएं भी बढ़ गई है। बारिश होने से जिले के लगभग सभी परिषदीय विद्यालयों में पानी भर गया है, हर एक परिषद में पानी भरा हुआ है। कक्षाओं में भी पानी भरा हुआ है, जिसके चलते यहां पर कक्षाओं को चलाना काफी मुश्किल हो गया है। बच्चों को भी बारिश में स्कूल आने- जाने में काफी समस्या हो रही है, विद्यालयों की छतों से भी पानी टपक रहा है, वहीं पानी निकासी की भी यहां पर कोई उचित व्यवस्था नहीं है। बारिश के चलते सभी विद्यालयों के परिसर में पानी भरा हुआ है।

धनपतगंज के प्राथमिक स्कूल से लेकर जयसिंहपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय, इशहाकपुर का परिसर, भदैंया के कंपोजिट विद्यालय रहायकपुर आदि सभी विद्यालयों के परिसर में पानी भरने से विद्यालय परिसर तालाब में तब्दील हो रखे है। इतना ही नहीं बल्कि कक्षाओं में भी पानी भरा हुआ है। अब ऐसे हालातों में यहां पर कक्षाएं संचालित कराना काफी मश्किलों भरा साबित हो रहा है। बीते दिन से जिले में पढ़ाई व्यवस्था चरमरा रखी है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *