हरिद्वार जिले में तेज हवा और बारिश के चलते बिजली लाइनें हुई फॉल्ट, परेशान हुए लोग
हरिद्वार। जिले में बीते दिन से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, आज सुबह की शुरुआत भी रिमझिम बारिश की बूंदों से हुई है। एक ओर जिले में लोगों को जहां बारिश से राहत मिली है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों की मुसीबतें भी बढ़ी हुई है। बीते दिन से तेज बारिश के साथ ही हवा का सिलसिला भी जारी है, तेज बारिश और हवा के कारण जिले में बिजली गुल हो रखी है। कई इलाके ऐसे है, जहां पर बीते दिन से बिजली आंख में चोली खेल रही है। इतना ही नहीं बल्कि बिजली के साथ- साथ जलापूर्ति भी ठप हो रखी है, ऐसे में अब लोगों की समस्याएं बढ़ी हुई है।
बीती रात भी लोगों के लिए मुश्किलों भरी साबित हुई, लोगों के घरों में अंधेरा छाया रहा, हालांकि लोगों को बारिश के चलते गर्मी से तो निजात मिली, लेकिन अंधेरे में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। लाइट के गुल होने का मुख्य कारण तेज हवा और बारिश को बताया जा रहा है, बारिश और हवा के कारण कई पेड़ टूटकर बिजली के तार पर गिर गए, जिसे दुरुस्त करने में समय लग रहा है। मध्य हरिद्वार कॉलोनी, विवेक बिहार, नया हरिद्वार, टिबड़ी, शिवलोक कॉलोनी आदि क्षेत्रों के लोगों को बिजली गुल रहने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। ऊर्जा निगम के अधिशासी अभियंता द्वारा बताया गया कि तेज बारिश और हवा के कारण बिजली फाल्ट हुआ है। जल्द ही इस समस्या को ठीक कर बिजली सप्लाई कर दी जाएगी।