भगवानपुर मार्ग पर पड़ने वाली तमसा नदी पर पुल का निर्माण न होने से ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर रहे आवागमन
भगवानपुर। मोहम्मदाबाद भगवानपुर मार्ग पर पड़ने वाली तमसा नदी पर पुल का निर्माण नहीं किया गया है, जिससे ग्रामीणों को अपनी जान जोखिम में डालकर नाव से नदी को पार कर दूसरे क्षेत्र तक जाना पड़ता है। नदी पर पुल के निर्माण को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों द्वारा घोषणा की गई है, लकिन अभी तक पुल निर्माण को लेकर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पुल निर्माण न होने से लोगों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इसी कड़ी में बीते दिन मोहम्मदाबाद मार्ग पर ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन के दौरान जल्द ही नदी पर पुल के निर्माण की मांग की, साथ ही कहा कि भगवानपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर पड़ने वाली नदी के तट पर पुल न होने से ग्रामीणों को किसी भी कार्य के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता है, जनप्रतिनिधियों से कई बार पुल के निर्माण की मांग की जा चुकी है, लेकिन जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है। पुल निर्माण की मांग को लेकर बीते दिन ग्रामीणों ने नदी के किनारे विरोध कर प्रदर्शन भी किया। पुल का निर्माण होने से लोगों को दूसरे क्षेत्र तक जाने में आसानी हो जाएगी।