रुड़की में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी, कई जगहों पर हुआ जलभराव
रुड़की। लगातार दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा, जिससे लोगों को गर्मी से काफी निजात मिली। सुबह तेज धूप छाई रही, तो वहीं दिन के समय अचानक से मौसम के रुख में परिवर्तन हुआ, और बारिश शुरु हो गई। बारिश होने से एक ओर लोगों को गर्मी से निजात मिली, तो दूसरी ओर शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया।
सड़कों पर भी जलभराव हो गया, जिससे वाहन चालकों को आवागमन में काफी समस्य़ाओं का सामना करना पड़ा। हालांकि बीते दिन के मुकाबले आज कम ही जलभराव हुआ। बारिश के बाद पानी की निकासी भी ठीक प्रकार से हो गई। बारिश के दौरान सड़के जलमग्न रही, जिससे वाहन चालकों को समस्याएं उठानी पड़ी। उमस भरी गर्मी से लोग काफी समय से परेशान चल रहे थे, वहीं बारिश होने से लोगों ने सुकून की सांस ली।