हरिद्वार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आज आवंटित होंगे चुनाव चिन्ह
हरिद्वार। जिले में जल्द ही पंचायत चुनाव होने है, जिसको लेकर तमाम पार्टियों द्वारा चुनावी शंखनाद किया जा रहा है, चुनाव के लिए 44 सीटों पर 461 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे है। इसी के तहत आज इन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह वितरित किए जाएंगे। छह सितंबर से लेकर आठ सितंबर तक देवपुरा चौक स्थित जिला पंचायत कार्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरु की गई थी, जिसमें जिला पंचायत सदस्य की 44 सीट पर 585 प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज करवाया था, इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की गई थी।
जांच के दौरान कई नामांकन पत्रों को रद्द किया गया, साथ ही 115 दावेदारों ने अपने नाम भी वापस ले लिए, जिसके बाद अब 44 सीटों पर 461 प्रत्याशियों के नाम रह गए है। आज इनको इनका चुनाव चिन्ह वितरित कर दिया जाएगा। चुनावी सत्र में सभी नेता एक्टिव दिख रहे है, आज चुनाव चिन्ह वितरित हो जाएगा, जिसके बाद सभी अपने- अपने चुनाव चिन्हों का प्रचार- प्रसार करेंगे। पंचायत चुनाव में उम्मीदवार वोट लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे है, इस बार के पंचायत चुनाव बहुत ही दिलचस्प होने वाले है। देखना होगा कि कौन सी पार्टी अपनी सत्ता यहां पर जमा पाती है। आपको बता दें कि 26 सितंबर को चुनाव होने है, और 28 सितंबर को चुनाव का नतीजा घोषित किया जाएगा।