सुल्तानपुर जिले में ईएमटी ने एंबुलेंस में ही कराया सुरक्षित प्रसव
सुल्तानपुर। जिले के खरोहवा गांव निवासी एक युवक की पत्नी को प्रसव का दर्द उत्पन्न हुआ, जिसके बाद परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से महिला को अस्पताल ले जाने के लिए कॉल करके बुलाया। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए महिला को अस्पताल ले जाया जा रहा था, कि तभी आधे रास्ते में बहुबरा गांव के पास महिला को प्रसव की तेज पीड़ा होने लगी। महिला तेज पीड़ा को सहन न कर सकी, जिसके बाद एंबुलेंस चालक अंजनी कुमार तिवारी और ईएमटी रामशंकर यादव ने साइड में ही एंबुलेंस को रोककर महिला का सुरक्षित प्रसव करवाया।
सुरक्षित प्रसव होने के बाद मां और बच्चे को सीएचसी में भर्ती करवाया गया। मां और बच्चा दोनों ही सुरक्षित है। खरोहवा गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी संगीता के बच्चे को जन्म देने के बाद सभी ने ईएमटी रामशंकर यादव का धन्यवाद अदा किया। परिजनों का कहना है, कि ईएमटी ने सही समय पर न केवल महिला की जान बचाई बल्कि बच्चे का भी सुरक्षित प्रसव करवाया।