रुड़की। कांवड़ यात्रा शुरु होने में महज दो दिन का समय शेष रह रखा है, 14 जुलाई से शिवभक्तों का तांता लग जाएगा। इस बार यात्रा में काफी श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। कांवड़ यात्रा में आपातकालीन स्थिति के लिए अग्निशमन विभाग द्वारा तैयारियां कर ली गई है।
भगवानपुर मंगलौर व रुड़की के फायर स्टेशन पर कर्मचारियों को हर वक्त अलर्ट रहने के लिए निर्देश दे दिए गए है। अग्निशमन विभाग द्वारा आग से बचाव के उपकरणों को भी दुरुस्त कर लिया गया है।
फायर स्टेशन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी द्वारा बताया गया कि अग्निशमन विभाग ने कांवड़ यात्रा की नजदीकी को देख सारी तैयारियां पूरी कर ली है। अग्निशमन की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर है, साथ ही तत्काल प्रभाव से कहीं पर भी हाजिर होने के लिए पूरी तरह तैनात है।
दोपहिया व चौपाहिया अग्निशमन वाहनों को भी दुरुस्त कर लिया गया है। सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभालने के लिए सभी कर्मचारी पूरी तरीके से तैयार है। किसी भी प्रकार की समस्या से लड़ने के लिए टीम तैयार है।