मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की जी. ओ. सी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री ने भेंट
देहरादून। आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जी. ओ. सी उत्तराखंड सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री ने भेंट की, इस दौरान उन्होंने बताया कि चंपावत में आर्मी कैंटीन का विस्तारीकरण किया जा रहा है। दरअसल सीएम धामी के चंपावत भ्रमण के दौरान वहां के पूर्व सैनिकों ने सीएम से चंपावत में कैंटीन की बेहतर सुविधा की मांग की थी।
जिस पर सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया था, कि वह इस विषय पर जल्द ही समाधान निकालेंगे, इसके लिए सीएम ने जीओसी उत्तराखंड सब एरिया से बातचीत की थी।
सीएम धामी ने सब एरिया से चंपावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण के लिए बातचीत की, जिसके बाद इसमें सहमति बनी, और अब चंपावत में आर्मी कैंटीन का विस्तारीकरण किया जा रहा है।
सब एरिया मेजर जनरल संजीव खत्री के भेंट के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि चंपावत में आर्मी कैंटीन के विस्तारीकरण से चंपावत व उसके आस- पास के इलाकों के सेना से जुड़े लोगों व उनके परिजनों को काफी सुविधा मिलेगी।