हरिद्वार के धनौरी क्षेत्र में गुलदार का आतंक, दहशत में ग्रामीण
हरिद्वार। जिले के ग्रामीण इलाके में अक्सर गुलदार की दहशत में लोग रहते है, हर बार क्षेत्र में गुलदार घुस जाता है, जिस वजह से लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जिले के धनौरी क्षेत्र में गुलदार ने अपनी दस्तक दे दी है, जिसके चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना तक मुश्किल हो रखा है। लोगों ने वन विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा है कि धनौरी क्षेत्र में गुलदार ने दस्तक दे दी है, बीते दिन ही अभी गांव निवासी एक व्यक्ति के कुत्ते को गुलदार ने अपना निवाला बनाया है, वहीं उससे कुछ दिन पहले छह नवंबर को गुलदार ने खेत में काम कर रहे एक किसान पर भी हमला किया। हालांकि किसान की हालत अब काफी सही बताई जा रही है। क्षेत्र में इतना कुछ होने के बाद भी वन विभाग इस ओर ध्यान आकर्षित नहीं कर रहा है।
गुलदार की दहशत में पूरा गांव दिखाई दे रहा है, लोग घरों से बाहर निकलने तक को डर रहे है, कि कहीं गुलदार उन पर हमलावार न हो जाए, वहीं बच्चों को लेकर सबसे ज्यादा डर लोगों को सता रहा है। लोगों का कहना है, कि बच्चों के स्कूल जाने से लेकर घर आने या फिर घर से बाहर निकलने में ही चिंता बनी हुई है, कि कहीं कोई अनहोनि न हो जाए। वन विभाग द्वारा यहां पर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरे आदि की व्यवस्था करनी चाहिए, लेकिन वन विभाग पर लोगों के आरोप- प्रत्यारोप चले ही जा रहे है। लोगों का कहना है, कि वन विभाग इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहा है। वन विभाग को गुलदार की इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।