रुड़की

हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोशरियाल निशंक बोले, छोटे से जिले रुड़की को करेंगे एक आदर्श जिले के रुप में स्थापित

रुड़की। बीजेपी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति के कैंप कार्यालय का उद्घाटन करने पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक रुड़की पहुंच रखे थे, इस दौरान कैंप कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि रुड़की एक छोटा सा जिला है, इस जिले को एक आदर्श जिले के रुप में स्थापित करने के लिए हमारे पदाधिकारी कार्यरत है। इस दौरान कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी और जिला प्रभारी आदित्य चौहान भी उपस्थित थे। पूर्व सीएम व हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने आगे कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश आज तेजी से आगे की और प्रसारित हो रहा है।

कोविड काल के बाद इतनी जल्दी देश में विकास की गति भी मोदी के नेतृत्व के कारण ही बढ़ी है, साथ ही बीजेपी एकमात्र ऐसा दल है, जहां पर एक सामान्य कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर अपनी पकड़ जमा सकता है। बीजेपी का कार्यकर्ता कभी भी आराम से बैठकर नहीं खाता, वह पार्टी और राष्ट्र के निर्माण के बारे में हर पल सोचता रहता है, और कुछ न कुछ करके राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान देता है। पूर्व सीएम ने बताया कि हरिद्वार जिले में रुड़की को सांगठनिक रुप से जिले का दर्जा दिया गया है, और इसका उद्देश्य संगठन को और अधिक मजबूत करना है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *