हरिद्वार मुख्य विकास अधिकारी ने हाईवे पर 220 मीटर की परिधि पर चल रही शराब की दुकानों को बंद करने के दिए निर्देश
हरिद्वार। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने हाईवे पर 220 मीटर की परिधि पर चल रही शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए है, साथ ही हाईवे के अवैध कटों को भी बंद करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया है। दरअसल बीते दिन कलक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आय़ोजित की गई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सड़क सुरक्षा से लेकर दुर्घटना न्यूनीकरण को लेकर तमाम जानकारी बैठक में मौजूद अधिकारियों से ली। इस दौरान उन्होंने हाईवे पर 220 मीटर की परिधि पर चल रही शराब की दुकानों को बंद करने के निर्देश दिए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पंत द्वारा सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि कुछ जगहों पर स्थानीय लोगों की आवाजाही के लिए कट छोड़े गए है, बाकी अवैध कटों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अवैध कट होने से जगह- जगह पर रास्ते खराब हो रखे है। अब अवैध कट बंद होने से रास्तों का भी सुदृढ़िकरण होगा।