हरिद्वार पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी 60 लीटर कच्ची शराब, एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
हरिद्वार। क्षेत्र में पुलिस ने शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया है, जिसमें शराब की खेप करने वालों के विरुद्ध पुलिस सख्त कदम उठा रही है। इसी कड़ी में थाना श्यामपुर पुलिस ने लालढांग के समीप हाईवे पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया है। इस अभियान में वाहनों की चेकिंग की जा रही है, इसी के तहत चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मोटर साइकिल चालक से 60 लीटर कच्ची शराब बरामद की है। यह शराब 40 अलग- अलग पन्नियों में पैक की गई थी, इसके साथ ही कच्ची शराब की सप्लाई करने जा रहे व्यक्ति को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बलदेव पुत्र मक्खन सिंह उधम सिंह नगर के रुप में हुई है।
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने बताया कि वह कच्ची शराब को ऋषिकेश सप्लाई करने के जा रहा था, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है, कि वह किसे यह शराब सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस ने 60 लीटर कच्ची शराब के साथ ही व्यक्ति की मोटर साइकिल भी कब्जे में ले ली है, वहीं आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर नशे की खेप करने वालों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बावजूद इसके भी लोग लगातार नशे की खेप करने में लगे हुए है। लोग अभी भी नशे के प्रति जागरुक नहीं हो रहे है। जबकि विभिन्न संस्थानों से लेकर पुलिस टीम द्वारा लगातार नशे के प्रति जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है।