महिलाओं के 30 फीसदी आरक्षण पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, हेलंग एकजुटता मंच ने कौसानी में किया प्रदर्शन
देहरादून। उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग की सम्मिलित राज्य (सिविल) अधीनस्थ सेवा परीक्षा में उत्तराखंड मूल की महिला अभ्यर्थियों को 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण के शासनादेश पर हाईकोर्ट की रोक मामले में हेलंग एकजुटता मंच ने कौसानी में प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी सरकार से डबल बैंच में जाने की मांग की।
हेलंग एकता मंच ने हाईकोर्ट के निर्णय को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए कौसानी में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मामले को डबल बैंच में ले जाकर पैरवी की मांग उठाई। वहां पर पीसी तिवारी, तरुण जोशी, रीता इस्लाम, ईश्वर जोशी, अजय कुमार, भुवन पाठक, वंदना, संध्या पंत, नीतू आर्या, मोहल कांडपाल आदि थे।