रुड़की। रुड़की में चोरों ने अलग-अलग जगहों से हाईटेंशन लाइन का 12 मीटर लबां तार काटकर चोरी कर लिया। इस तार की कीमत करीब छह लाख बताई जा रही है।
ऊर्जा निगम के अवर अभियंता सुखपाल द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार बताया जा रहा है की 22 दिसंबर को लाइन मैन गय्यूर ने जानकारी दी थी कि सुबह के करीबन चार बजे पेट्रोलिंग शुरु की गई थी। उस दौरान रसूलपुर और माधोपुर अंडरपास के बीच में हाइवे के पास से जा रही 11 हजार केवी की एक ब्रांच से लगभग 400 मीटर और ब्रांच का 800 मीटर चार चोरी पाया गया। कोतवाली प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर के आधार पर जांच शुरु कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर दिया जाएगा।