ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। ये फिल्म 30 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब ऋतिक रोशन ने फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनके साथ सैफ अली खान भी नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बताया है कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा। ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा के पोस्टर पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने भी प्रतिक्रिया दी है।
ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी फिल्म विक्रम वेधा दो पोस्टर शेयर किए हैं। फिल्म के पोस्टर में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान जबरदस्त एक्शन में नजर आ रहे हैं। दोनों के हाथ में गन है और गुस्से में फायर करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऋतिक रोशन ने इसके साथ लिखा है, इस बार सिर्फ मजा ही नाहीं, ताज्जुब भी होगा। इसके साथ ही बताया कि फिल्म विक्रम वेधा का ट्रेलर 8 सितंबर को रिलीज होगा। फिल्म के नए पोस्टर को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं और फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, फिल्म के पोस्टर पर अभिषेक बच्चन, वाणी कपूर, गोल्डी बहल, सुजैन खान सहित तमाम सेलिब्रिटीज ने रिएक्शन दिया है।
गौरतलब है कि फिल्म विक्रम वेधा इसी नाम से तमिल फिल्म का रीमेक है। ये फिल्म साल 2017 में रिलीज हुई थी। तमिल फिल्म में विजय सेतुपति और आर माधवन ने लीड रोल किया था। इस फिल्म का डायरेक्शन पुष्कर और गायत्री ने किया था। ये दोनों इस फिल्म का भी डायरेक्शन कर रहे हैं। फिल्म विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन वेधा (गैंगस्टर) और सैफ अली खान विक्रम (पुलिस कॉप) का रोल कर रहे हैं।