रुड़की में भाई- बहन के प्यार के प्रतीक पर्व पर रोडवेज की बसें पड़ी कम, महिलाओं की उमड़ी भीड़
रुड़की। भाई- बहन के प्यार के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर रुड़की में रोडवेज की बसों की कमी पड़ गई, महिलाओं की भारी आमद बसों में उमड़ रही थी, जिसके चलते बसों की कमी पड़ गई। बहनें अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए मायके जा रही थी, वहीं सरकार द्वारा बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का ऐलान किया गया था। सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन पर मुफ्त में यात्रा करने का तोहफा दिया था, जिसके चलते बहनें बसों में मुफ्त यात्रा कर मायके पहुंच रही थी, लेकिन इस बीच महिलाओं की भीड़ उमड़ने से यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
बसों में भीड़ के चलते यात्रियों को बस में उतरने व चढ़ने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। बसों में कहीं भी पैर रखने की जगह नहीं दी। हालांकि बसों के फेरों को बढ़ाया गया था, लेकिन तभी भी रुड़की में बसों की कमी देखी गई। भीड़ इतनी की बसों के फेरे बढ़ने के बाद भी भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही थी। महिलाओं की भीड़ सुबह से ही रुड़की बस अड्डे पर लगी पड़ी थी। भीड़ के कारण बसे सुबह से ही लद कर जा रही थी, कहीं भी थोड़ी जगह नहीं बची थी, यात्रा करने में यात्रियों को बहुत सी परेशानिया झेलनी पड़ी।