सुल्तानपुर में बदमाशों ने महिला के गले से छीनी चेन, युवक को गोली मारकर किया घायल
सुल्तानपुर। जिले में बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है, आए दिन कुछ न कुछ नई चोरी की वारदात यहां सामने आ ही रही है, वहीं बीते दिन दोस्तपुर क्षेत्र के बहोरापुर गांव निवासी नितेश यादव अपनी बुआ सीमा यादव को बाइक पर बैठाकर दोस्तपुर बाजार से घर ले जा रहा था। तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने बहोरापुर रेहटी मोड़ पर नितेश की बाइक पर ओवरटेक कर दिया, जिससे नितेश ने बाइक रोकी, और जैसी वह कुछ करता या बोलता तब तक बदमाशों ने उसकी बाइक की चाबी बाइक से निकाल दी, और दूसरे बदमाश ने भी झट से नितेश की बुआ सीमा के गले से सोने की चेन लूट ली।
बदमाशों ने युवक को मारी गोली
नितेश ने जैसे ही बदमाशों को चेन वापस देने को कहा बदमाशों ने उसके पैर पर गोली मार दी। गोली लगते ही नितेश जमीन पर गिर पड़ा, और तीनों बदमाश मौका देख फरार हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सीमा यादव ने घायल नितेश यादव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोस्तपुर में भर्ती करवाया, यहां पर नितेश का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित
घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पर सीओ कादीपुर रमेश जिला अस्पताल पहुंचे, और घायल नितेश का बयान लेकर बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित की। जिले में दिनदहाड़े खुलेआम चोरी की वारदात से लोगों में दहशत फैली हुई है।