रुड़की विश्व हिंदू परिषद के कैंप कार्यालय में किन्नर समाज के लोगों ने हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर जा रहे कांवड़ियों को किए फल वितरित
रुड़की। कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है, आए दिन लाखों की संख्या में कांवड़िए धर्मनगरी से गंगाजल भर अपने गंतव्य की ओर जा रहे है, वहीं कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से विभिन्न संगठनों द्वारा रास्तों में ही कांवड़ियों के लिए शिविर का इंतजाम किया है, जिनमें उनके रात्रि विश्राम से लेकर खाने पीने तक के सारे इंतजाम किए गए है।
इसी कड़ी में रुड़की विश्व हिंदू परिषद के कैंप कार्यालय में किन्नर समाज के लोगों ने हरिद्वार से गंगाजल भरके अपने गंतव्य की ओर ले जा रहे कांवड़ियों को फल वितरित किए। आम, केला, सेब आदि का वितरण किन्नर समाज के लोगों द्वारा किया गया।
इस दौरान किन्नर आशु रावत ने कहा कि दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण यात्रा पूरी तरह ठप रही, जिसके बाद अब कांवड़ यात्रा शुरु हुई। भोलेनाथ सब पर अपनी कृपा- दृष्टि बनाए रखे, व सभी का कल्याण करे।
किन्नर समाज के कई लोगों द्वारा फल वितरित किए गए है, जिसमें मुख्य तौर से अमन, जगन, श्याम गुलाटी, अवि अरोड़ा, मन्नू माकिन, अमित सरीन आदि उपस्थित रहे।