कांवड़ यात्रा के अंतिम दौर में उमड़े डाक कांवड़ियों के सैलाब से यातायात प्रबंधन की सभी व्यवस्थाएं हुई ध्वस्त
हरिद्वार। कांवड़ यात्रा अपने अंतिम दौर में आ चुकी है, डाक कांवड़ियों का सैलाब धर्मनगरी हरिद्वार में उमड़ना शुरु हो चुका है, आए दिन लाखों डाक कांवड़ धर्मनगरी पहुंच रहे है। डाक कांवड़ियों की बढ़ती आमद से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। आज हरिद्वार- ऋषिकेश हाईवे पर लगभग दस किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।
इतना ही नहीं कांवड़ियों के लिए आरक्षित की गई ग्रीन कॉरिडोर के साथ ही सामान्य यातायात के लिए छोड़ी गई दूसरी लाइन पर भी डाक कांवड़ियों ने अपना कब्जा जमा लिया, जिससे जाम जैसे हालात उत्पन्न हो गए। कांवड़ यात्रा में अब केवल डाक कांवड़ियों का जमला ही देखा जा रहा है, पूरी धर्मनगरी में डाक कांवड़ियों का ही सैलाब देखा जा रहा है।
आज सुबह से ही शहर में जाम जैसे हालात उत्पन्न हो रखे है, इस बीच वाहन चालकों को कड़ी मशक्कतें करनी पड़ रही है। कांवड़ यात्रा शुरु होने से पहले पुलिस टीम द्वारा दावा किया जा रहा था, कि हाईवे की एक लेन पर सामान्य यातायात रहेगा, तो दूसरी लेन पर कांवड़ियों के वाहन चलेंगे, लेकिन आज की स्थिति ने यह दावा झूठा साबित कर दिया।
हर बार कांवड़िए नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए पहुंचते है, जिससे उत्तरी हरिद्वार में हर कांवड़ यात्रा में जाम देखने को मिलता है।