रुड़की। क्षेत्र में बीते दिन से बारिश का सिलसिला लगातार जारी है, बारिश का पानी सड़कों पर उफान पर पहुंच रखा है, जिसके चलते लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है, वहीं तेज बारिश के चलते नालों का पानी भी सड़कों पर फैल रहा है, वहीं रुड़की में बारिश काल बनकर बिफर पड़ी। दरअसल बीती रात क्षेत्र में बारिश के धीमा होने पर एक महिला अपने दो साल के बच्चे के साथ घर से बाहर निकली। बाहर निकलते ही अचानक से उसका पैर फिसला और वह सड़क से लगते नाले में जा गिरी, जहां उसके साथ बच्चा भी नाले में गिर गया।
नाले में बारिश के चलते पानी का बहाव तेज हो रखा था, जिसके चलते बच्चा पानी में बह गया। आस- पास मौजूद लोगों ने कड़ी मशक्कत कर लगभग एक घंटे बाद बच्चे को नाले से बाहर निकाला, और मौके पर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बच्चे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बारिश के चलते नदी- नालों का पानी इन दिनों उफान पर पहुंचा हुआ है, मानसून जाते- जाते खूब कोहराम मचा रहा है, वहीं रुड़की में हुई घटना के बाद प्रशासन ने सभी लोगों को बारिश के चलते सावधानी बरतने के निर्देश दिए है।