श्रावण मास की कांवड़ यात्रा हुई संपन्न, 30 लाख शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल उठाकर हुए अपने प्रदेशों के लिए रवाना
हरिद्वार। गुरु पूर्णिमा के एक दिन बाद यानि 14 जुलाई को श्रावण माह की कांवड़ यात्रा शुरु हो गई थी, जो कि बीते दिन शिवरात्रि को जलाभिषेक के साथ समाप्त हो गई है। आपको बता दें कि बीते दिन 30 लाख शिवभक्त हरिद्वार से गंगाजल उठाकर अपने- अपने प्रदेशों के लिए निकले।
कांवड़ यात्रा पूरे 13 दिन तक चली, जिसमें तीन करोड़ 80 लाख 70 हजार कांवड़ियों ने हरिद्वार के गंगा घाटों से गंगाजल उठाकर अपने गंतव्यों के लिए प्रस्थान किय़ा।
बीते दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण जहां यात्रा पूरी तरह ठप थी, वहीं इस बार शुरु हुई यात्रा में यात्रियों की भारी आमद देखी गई। डीएम विनय शंकर पांडेय और एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत द्वारा यात्रा के अंतिम दिन सभी अधिकारियों व कांवड़ यात्रा में ड्यूटी पर तैनात कर्मियों को यात्रा के सकुशल संपन्न होने पर शाबाशी दी गई।
दो वर्षों बाद शुरु हुई यात्रा में इस बार कांवड़ियों की भारी आमद देखी गई, वहीं प्रशासन द्वारा भी दो वर्ष बाद शुरु हुई यात्रा में सभी व्यवस्थाएं की गई थी। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस टीम 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात थी।
जगह- जगह पर यात्रियों के लिए सेवा शिविरों का आयोजन भी किया गया था, जिसमें यात्रियों के रहने से लेकर खाने- पीने व स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाएं की गई थी। विभिन्न संस्थाओं द्वारा इनका संचालन किया गया था। यात्रा सकुशल संपन्न हुई है।