मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सचिवालय में चल रहे कोविड़ टीकाकरण कैंप का निरीक्षण
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में चल रहे कोविड़ टीकाकरण कैंप का निरीक्षण किया। आपको बता दें कि सचिवालय में कोविड़ टीकाकरण अभियान के तहत बूस्टर डोज लगाई जा रही है। बूस्टर डोज लगाने के लिए लोग भी बढ़ चढ़कर आगे आ रहे है।
सीएम धामी ने कोविड़ टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करते हुए इस अभियान से जुड़े तमाम स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साह बढ़ाया, साथ ही टीकाकरण करने के लिए सचिवालय पहुंचे लोगों का भी उत्साह बढ़ाया, और उनसे बातचीत की। सीएम ने लोगों को बूस्टर डोज लगाने के लिए आगे आने को कहा, साथ ही कहा कि कोरोना से बचाव के लिए बूस्टर डोज लगाना अति आवश्यक है।
सभी लोग बढ़- चढ़कर बूस्टर डोज लगाने के लिए आगे आए, और इस बीमारी को बढ़ने से रोके। सीएम ने बूस्टर डोज लगाए के आ रहे लोगों से उनका हालचाल भी पूछा, कि बूस्टर डोज लगाने के बाद उन्हें कैसा महसूस हो रहा है। तबीयत ठीक है कि नहीं। इस दौरान सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी शामिल थी।