कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए रुड़की से नीलकंठ तक 60 किलोमीटर हाइवे को किया गया मेला क्षेत्र घोषित
रुड़की। कल से कांवड़ यात्रा शुरु होने वाली है. इस बार की कांवड़ यात्रा में लगभग चार करोड़ तक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई जा रही है। दरअसल बीते दो वर्षों से कोरोना संक्रमण के चलते यात्रा को बंद किया गया था. जिसके बाद अब हालातों में सुधार को देखते हुए यात्रा को फिर से सुचारु किया गया है।
पुलिस से लेकर प्रशासन तक अलर्ट
दो वर्षों से बंद रही यात्रा के इस बार शुरु होने से काफी श्रद्धालुओं के यात्रा में आने की संभावना जताई जा रही है। कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पुलिस से लेकर प्रशासन तक सभी अलर्ट मोड़ पर आ गए है. साथ ही यात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी है. वहीं श्रद्धालुओं की भारी आमद को देखते हुए रुड़की से लेकर नीलकंठ तक करीब 60 किलोमीटर हाइवे को मेला क्षेत्र घोषित कर दिया गया है।
रुड़की से लेकर नीलकंठ तक हाइवे को आम जन के लिए किया गया बंद
इस पूरे क्षेत्र में 38 पुलिस सर्किल बनाए गए है. व पुलिस द्वारा इस क्षेत्र को आम जन के लिए बंद कर दिया है. साथ ही लोगों से अपील की गई है. कि इस क्षेत्र से होकर न आए। इस मार्ग को छोड़ लोग मेरठ- बिजनौर- कोटद्वार व अन्य मार्गों से पहाड़ी जनपदों के लिए जा सकते है।