भगवानपुर व सकरी में दो वर्ष बाद लगने जा रहा महावीरी अखाड़ा मेला, तैयारियों में जुटी समितियां
भगवानपुर। दो वर्ष बाद भगवानपुर और सकरी में महावीरी अखाड़ा मेला लगने जा रहा है, इसको लेकर अखाडा समितियां तैयारियां करने में जुट चुकी है। महावीरी अखाड़ा मेला पांच व छह सितंबर को आयोजित किया गया है, इसमें पांच सितंबर को पहले अखाड़ा आयोजित किया गया है, इसके बाद अगले दिन छह सितंबर को मेले का आयोजन प्रस्तावित किया गया है। दो वर्षों बाद हो रहे अखाड़ा मेला को लेकर सभी काफी उत्साहित है। आपको बता दें कि पिछले दो वर्षों से कोरोना महामारी का कहर पूरे देशभर में फैला हुआ था, जिसके चलते सभी मेलों से लेकर सार्वजनिक आयोजक सभी को बंद किया गया था, वहीं अब हालातों में सुधार को देखते हुए महावीरी अखाड़ा मेले का आयोजन किया गया है।
बच्चों से लेकर युवा, बूढ़े सभी मेले को लेकर उत्साहित नजर आ रहे है। महावीरी अखाड़ा मेला में बहुत दूर- दूर से लोग पहुंचते है। यह अखाड़ा मेला महाराजगंज के मौनिया बाबा मेले के बाद क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। भगवानपुर और सकरी क्षेत्र में हर साल भादो महीने के शुक्लपक्ष में दशमी तिथि को हनुमान जी की पूजा- अर्चना करके अखाड़ा निकाला जाता है, व दूसरे दिन मेले का आयोजन किया जाता है। इस साल मेले में पांच और छह सितंबर की तिथि निकाली गई है। दो वर्ष बाद होने वाले इस मेले को लेकर सभी काफी खुश नजर आ रहे है, वही दुकानदारों के चेहरे पर भी रौनक देखी जा रही है।