हरिद्वार में बढ़ते नशे को देख आमरण अनशन पर बैठे युवा जागृति मंच के सदस्य
हरिद्वार। नशे के व्यापार से लेकर नशे का शिकार सबसे ज्यादा युवा वर्ग हरिद्वार में ही हो रहे है, बढ़ते नशे के कारोबार को देख अब हरिद्वार में युवाओं ने नशे के कारोबार को पूरी तरह से बंद करने की ठान ली है। हरिद्वार में नशे के बढ़ते कारोबार से परेशान हो रखे युवा अब आमरण अनशन पर बैठ गए है। यहां पर युवाओं की मांग है कि पूरे क्षेत्र में बढ़ रहे नशे पर प्रतिबंध लगाया जाए। आमरण अनशन पर बैठे युवा मनीष और प्रवीण का कहना है कि पुलिस द्वारा हर बार नशे से युवाओं को बचाने के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाता है, साथ ही नशे की रोकथाम के लिए हर तरह के उचित प्रबंध भी किए जाते है, लेकिन तब भी हरिद्वार में नशे की खेप बढ़ती ही जा रही है, यहां पर नशे की लत का शिकार हर कोई है, लेकिन युवा वर्ग सबसे ज्यादा नशे में घुसा हुआ है।
युवा यह नहीं देख रहे है कि इस नशे से वह अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है, सबसे ज्यादा दुखी तो इनके परिजन हो रहे है। सिंहद्वार चौक पर युवा जागृति मंच के सदस्य मनीष चौहान और प्रवीण जैसे कई युवा आमरण अनशन पर बैठे है। युवाओं की मांग है कि जब तक पुलिस व प्रशासन नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई नहीं करता, तब तक युवाओं का आमरण अनशन जारी रहेगा।