रुड़की

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने पर केंद्र सरकार जारी करेगी एक विशेष सिक्का

रुड़की। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की के 175 वर्ष पूरे होने वाले है, जिसके तहत आइआइटी रुड़की अपना 175वां वर्ष मनाने जा रही है। इस खास मौके पर केंद्र सरकार द्वारा 175 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया जाएगा। इस सिक्के का कुल वजन 35 ग्राम होगा, वहीं देश में पहली बार 175 रुपये का सिक्का जारी होगा। इस सिक्के में 50 प्रतिशत चांदी, 40 प्रतिशत तांबा व पांच- पांच प्रतिशत निकल व जस्ते का मिश्रण है। आइआइटी रुड़की के 175 वर्ष समारोह कमेटी के चेयरपर्सन अरुण कुमार द्वारा बताया गया कि इस सिक्के की गोलाई 44 मिलीमीटर की है, वहीं इसके मुख्य भाग में आइआइटी रुड़की के मुख्य प्रशासनिक भवन जेम्स थामसन इमारत का चित्र व नीचे मध्य भाग में 175 वर्ष लिखा होगा, और इस के इमारत के ऊपरी परिधि में हिंदी व निचली में अंग्रेजी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान लिखा होगा। जेम्स थामसन इमारत के नीचे एक ओर 1847 व दूसरी ओर 2022 लिखा होगा। सिक्के के दूसरी तरफ अशोक स्तंभ व नीचे सत्यमेव जयते व रुपये के चिह्न के साथ 175 लिखा होगा। आइआइटी के निदेशक प्रो. अजीत कुमार चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि 175 रुपये का सिक्का जारी होना आइआइटी रुड़की के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। हालांकि कॉलेज में यह कार्यक्रम कब किया जाएगा, इस संबंध में अभी विचार नहीं किया गया है।

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *