सुल्तानपुर। शहर के सुपर मार्केट स्थित जनपदीय संग्रहालय में वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का विषय स्मार्टफोन वरदान- अभिशाप था, इस पर सभी प्रतिभागियों द्वारा अपने- अपने विचार रखे गए। किसी प्रतिभागी ने इसके पक्ष में अपने विचार रखे, तो किसी ने विपक्ष में विचार रखे।
इसी कड़ी में लिटिल फ्लॉवर्स पब्लिक स्कूल के कक्षा 10 के छात्र नवनीत सिंह ने स्मार्टफोन वरदान- अभिशाप वाद- विवाद प्रतियोगिता में स्मार्टफोन के पक्ष में अपने विचार रखे, और प्रथम स्थान हासिल किया, वहीं विपक्ष में बोलने वाली राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज की सोनम जायसवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया।
स्मार्टफोन वरदान- अभिशाप वाद- विवाद प्रतियोगिता के पक्ष में बोलने वाली अपूर्वा यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया, वहीं तृतीय स्थान पर गौरी गौतम रही। विपक्ष में बोलने वाले राधारानी कुंवर कृष्ण बालिका इंटर कॉलेज की अल्फिया खान दूसरे स्थान व मुस्कान पाल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इन विजेता प्रतिभागियों को केएनआई के असिस्टेंट प्रोफेसर विपिन शर्मा द्वारा पुस्कार दिया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही थी। बच्चों द्वारा बढ़- चढ़कर प्रतियोगिता में भाग लिया गया, साथ ही सभी ने अपने- अपने विचारों को प्रस्तुत किया।