खेल

एशिया कप के आखिरी ग्रुप मुकाबले में पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर अपने नाम की एक बड़ी जीत

एशिया कप 2022 में आखिरी ग्रुप मुकाबला पाकिस्तान और हांगकांग के बीच खेला गया, जिसमें पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों से हराकर अपने नाम एक बड़ी जीत दर्ज करते हुए, सुपर-4 में जगह बना ली है। अब सुपर-4 में पहुंचने के बाद पाकिस्तान का मुकाबला भारतीय टीम के साथ होगा। पाकिस्तान और हांगकांग का यह मुकाबला शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहां हांगकांग के कप्तान निजाकत खान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मैदान में उतरी बाबर आजम की टीम ने शानदार 193 रनों की पारी खेलते हुए हांगकांग को 194 रनों का लक्ष्य दे दिया।

38 रनों पर सिमटी हांगकांग की पूरी टीम 

अब 194 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हांगकांग की टीम मैदान में उतरी, और 38 रनों पर ही सीमट के रह गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने 10.4 ओवर में ही 38 रनों के स्कोर के साथ हांगकांग की पूरी टीम को ऑल आउट कर दिया, और इस तरह पाकिस्तानी टीम ने हांगकांग पर 155 रनों से जीत हासिल कर दी। पाकिस्तान ने दो विकेट गवाकर 193 रनों की शानदार पारी खेली।

भारत के साथ होगा पाक का अगला मुकाबला 

इस मैच में पाकिस्तान के मो. रिजवान ने शानदार 57 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेली, तो वहीं फखर जमां ने भी 41 गेंदों में 53 रन बनाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। फखर ने 2 छक्के व 3 चौके लगाकर 53 रनों का स्कोर हासिल किया। मोहम्मद रिजवान और फखर जमां की जुगबंदी ने टीम का स्कोर 193 रनों पर पहुंचाया। अब भारत और पाकिस्तान के बीच कल मैच खेला जाएगा।

              

Aanand Dubey

superbharatnews@gmail.com, Mobile No. +91 7895558600, (7505953573)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *