दो माह पहले हुई युवक की हत्या में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सुल्तानपुर। दो माह पहले गोसाईंगंज क्षेत्र के कटकाखानपुर निवासी प्रभाकर मिश्र को चार आरोपियों ने धारदार हथियार से मारकर मौत के घाट उतार दिया था। चारों आरोपियों में से पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, इनमें से एक आरोपी इस वारदात का मुख्य आरोपी था, जो दो महीनों से फरार चल रहा था। इस आरोपी पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया था, वहीं अब पुलिस ने आरोपी अमन जायसवाल निवासी मुस्तफाबाद सरैया को गिरफ्तार कर लिया है। इस आरोपी की गिरफ्तारी सैफुल्लागंज बाजार से हुई है।
आरोपी अमन जायसवाल को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। आपको बता दें कि दो महीने पहले 23 जून की रात को राजमणि जायसवाल निवासी सरैया मुस्तफाबाद और अमन जायसवाल निवासी मुस्ताफाबाद सरैया के साथ ही दो अन्य लोगों के नाम भी सामने आए थे, कि इन चारों ने मिलकर प्रभाकर मिश्र की हत्या की है। राजमणि की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी थी, वहीं अमन की गिरफ्तारी बीते दिन कर दी गई है।