हरिद्वार। जिले में बीते कुछ दिनों पहले आरोग्यम हाउसिंग सोसाइटी में घुसकर के एक महिला व छह लोगों ने वहां के सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की। साथ ही सोसाइटी के सीईओ की पत्नी से अभद्रता करते हुए उनके मोबाइल फोन को भी तोड़ दिया, जिसके बाद अब सोसाइटी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
बहादराबाद क्षेत्र के थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि आरोग्य हाउसिंग सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार बुधलाकोटै के द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 31 अक्टूबर को सोसाइटी के मालिक अनिल गुप्ता, बिल्डर मनोज सिंघल, सतेंद्र, कुलदीप कुमार, दो अज्ञात महिला और तीस अन्य आरोग्यम हाउस सोसाइटी में घुसकर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट की। साथ ही उन्होंने जो गेट पर सीसीटीवी लगे हैं उनकी डीवीआर भी निकाल दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि जब सोसाइटी के सीईओ देवव्रत, उनकी पत्नी मानसी मिश्रा और बेटा मानस मौके पर पहुंचे तो उन्हें गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए मोबाइल फोन तोड़ दिए।
साथ ही तहरीर में बताया गया है कि जब मानसी मिश्रा ने अपने आप को बचाने का प्रयत्न किया तो अनिल गुप्ता और मनोज सिंघल ने उसके साथ बत्तमीजी करते हुए गले में पहनी हुई चेन को भी छीनकर ले गए। जिस पर सोसाइटी के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार बुधलाकोट ने थाना बहादराबाद में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दर्ज करवाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।