दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज चौथी पुण्यतिथि है, इस अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ उनके समाधि स्थल पर पहुंचे, और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। इन दिग्गजों के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व बीजेपी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी पूर्व पीएम को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इनके साथ ही तमाम दिग्गज नेताओं द्वारा पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला लगातार जारी है। आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 16 अगस्त 2018 को 93 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया था। आज उनकी पुण्यतिथि पर तमाम मंत्रियों द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है, वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी अपने निवास स्थान पर पूर्व प्रधानमंत्री की फोटो पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए, और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को उत्तराखंड से बेहद लगाव था। वह उत्तराखंड के बारे में हर पल सोचते रहते थे।