सुल्तानपुर जनपदीय संग्रहालय में किया गया भाषण प्रतियोगिता का आयोजन, कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों ने किया प्रतिभाग
सुल्तानपुर। जनपदीय संग्रहालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा नौ और दस के विद्यार्थियों ने बढ़- चढ़कर प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता के आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आलोक कुमार मौजूद रहे। उन्होंने भाषण प्रतियोगिता से पहले सभी बच्चों का मनोबल बढ़ाया, और सभी से कहा कि ऐसी गतिविधियों में भाग लेना चाहिए।
इससे मानसिक वृद्धि के साथ ही बच्चों की सोचने समझने की क्षमता भी बढ़ती है। प्रतियोगिता में कक्षा 10 की छात्रा अदिति सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं दूसरे स्थान पर अपूर्वा यादव रही और तीसरे स्थान पर अर्शला फातिमा रही। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जनपदीय संग्रहालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।
इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए डॉ. आलोक कुमार ने बच्चों को राष्ट्रध्वज के बारे में जानकारी देते हुए, देश को आजादी दिलाने में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले वीरों के बारे में भी अवगत कराया। बहुत से विद्यार्थियों ने भी अपने भाषण में इन्ही वीरों के बारे में बताया।