देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72वां जन्मदिवस आज है, जिसके चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है, वहीं पीएम मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा- अर्चना की गई है। सीएम धामी के साथ ही तमाम दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी को उनके जन्मदिवस की बधाई दी है। सीएम धामी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए कहा कि पीएम मोदी दृढ़ इच्छाशक्ति एवं विशाल व्यक्तित्व के धनी, कुशल प्रशासक एवं प्रभावी कार्यसाधक है, साथ ही कहा कि दुनिया में आज भारत की जो पहचान बनी है, उसका पूरा श्रेय पीएम मोदी को जाता है।
इसके साथ ही भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना भी पीएम मोदी के नेतृत्व में साकार हो रहा है। सीएम धामी ने बताया कि पीएम मोदी का भगवान केदारनाथ के प्रति गहरी श्रद्धा है, इसके साथ ही सीएम धामी ने कहा कि पीएम मोदी शतायु हो, यह हम सभी प्रदेशवासियों की कामना है, साथ ही भगवान बद्रीनाथ और केदारनाथ से पीएम के दीर्घ जीवन की कामना की। केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में भी पीएम के जन्मदिवस के अवसर पर विशेष पूजा- अर्चना की गई है, वहीं उनकी दीर्घ आयु के लिए भी कामना की गई है।
इससे पहले बीते दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिवस के अवसर पर उनके नाम से भी केदारनाथ धाम और बद्रीनाथ धाम में विशेष पूजा अर्चना कर सीएम की दीर्घ आयु के लिए प्रार्थना की गई। सभी नेताओं द्वारा पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है, सोशल मीडिया पर भी पीएम मोदी के जन्मदिन के पोस्टर बनाकर शेयर किए जा रहे है। हर कोई पीएम को उनके जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहा है।
सुपर भारत चैनल की ओर से पीएम मोदी को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं, भगवान केदारनाथ की कृपा दृष्टि आप पर सदैव बनी रहे।