रुड़की में जीएसटी सर्वे के विरोध में उतरे प्रांतीय उद्योग के व्यापार प्रतिनिधि मंडल
रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जीएसटी सर्वे के विरोध में खड़े हो रखे है, व्यापार प्रतिनिधि मंडल का कहना है कि जीएसटी का सर्वे किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा। रुड़की आवास विकास में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष सौरभ भूषण ने पत्रकारों के साथ वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि जीएसटी सर्वे को लेकर व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश स्तरीय बैठक हुई है, जिसमें फैसला किया गया है कि पूरे प्रदेश में जीएसटी सर्वे नहीं होने दिया जाएगा।
विभागीय अधिकारियों पर लगाया आरोप
इसका कारण बताते हुए विभागीय अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि विभागीय अधिकारी सर्वे के नाम से आते है, और व्यापारियों का उत्पीड़न करते है। व्यापारियों के इस तरह उत्पीड़न को देख फैसला लिया गया है, अब किसी भी कीमत पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा, जिसे देख सर्वे पर रोक लगाई जा रही है।
सर्वे किया तो करेंगे आंदोलन
व्यापारियों के साथ हो रहे उत्पीड़न को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर विभागीय अधिकारियों द्वारा फिर भी सर्वे किया गया तो व्यापार मंडल सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगा। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद गोयल, जिला महामंत्री विश्तोष सिंह, जिला कोषाध्यक्ष विभोर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।